स्पोट्र्स डेस्क/साउथम्पटन (एजेंसी)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 18 जून से शुरू होगा। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को जीतने के लिए एक दूसरे को जोरदार टक्कर देंगे। क्रिकेट फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश इस फाइऩल मैच का मजा किरकरा कर सकती है।
साउथम्पटन से क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक खबर ये है कि अगर सब कुछ भविष्यवाणी के अनुसार हुआ तो इस मुकाबले में बारिश हो सकती है। वेदर चैनल और एक्यूवेदर की मानें तो दोनों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में बारिश की भविष्यवाणी की है। एक्यूवेदर के मुताबिक, वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश हो सकती है। वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश की बात कही है।
फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी और इस दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर वेदर के मुताबिक टेस्ट मैच के पांचवे और अंतिम दिन 62 प्रतिशत बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं अगर बारिश से खेल प्रभावित होता है तो आईसीसी ने 23 जून का दिन रिजव्र्ड डे के तौर पर रखा है।

भारत बदल सकता है रणनीति
पहले ऐसी खबर आई थी कि भारत वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइलन मैच में 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। लेकिन बारिश की भविष्यावाणी को देखते हुए टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। नम विकेट पर भारत 2 स्पिनर्स के साथ शायद ही खेले, क्यों सूखे विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। मैच में बारिश को देखते हुए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।