नई दिल्ली (एजेंसी)। ट्विटर को भारत में मिली कानूनी कार्रवाई से छूट वापस लिए जाने के बाद कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पहला बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ट्विटर को आईटी नियमों का पालन करने के लिए कई मौके दिए गए लेकिन उसने जानबूझकर इसका पालन न करने का रास्ता चुना। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी हुआ वह फर्जी खबरों से लडऩे में ट्विटर के मनमानेपन का उदाहरण है।
केंद्रीय मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में ट्विटर पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘भारत की संस्कृति अपने बड़े भूगोल की तरह बदलती रहती है। कुछ स्थितियों में, सोशल मीडिया के प्रसार के साथ एक छोटी सी चिंगारी भी आग लगा सकती है, खासतौर पर फर्जी खबरों के मामले में।
ट्विटर को दिए कई मौके, जानबूझकर नहीं माना नया आईटी कानून-केन्द्र




