कोटा (एजेंसी)। राजस्थान के कोटा जिले के गुमानपुरा इलाके में 6 हथियारबंद युवकों की ओर से फायरिंग का मामला सामने आया है। यही नहीं इस घटना का सनसनीखेज वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि दो बाइकों पर सवार होकर आए 6 युवक दिनदहाड़े पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग करते हैं और फिर आराम से बैठकर निकल जाते हैं। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे। उन युवकों ने फल और सब्जी मार्केट के एक दुकानदार को निशाना बनाकर यह फायरिंग की थी, लेकिन वह बच निकला। हालांकि फायरिंग के दौरान वह दुकान के अंदर ही था।
#WATCH | Rajasthan: 6 bike-borne men fired bullets at a shop in the fruits & vegetable market in Gumanpura of Kota y'day. Shop's owner was present inside at the time of incident, he's unhurt.
— ANI (@ANI) June 15, 2021
Police say, "CCTV footage is being examined & efforts being made to arrest the accused" pic.twitter.com/JsKzhytfC8
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और गोलियां बरसाने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि जिस शख्स पर यह हमला हुआ था, उसकी पहचान कैलाश मीणा के तौर पर हुई है। दरअसल सोमवार को सुबह 11 बजे तीन हमलावर कैलाश मीणा की दुकान के बाहर आए और उनका नाम लिया, जिसके बाद वह बाहर निकले। इस बीच एक हमलावर ने 5 राउंड गोलियां उनको निशाना बनाते हुए दागीं, लेकिन वह बच गए।
कई बार गोलियां चलाने के बाद भी जब कैलाश मीणा बच गए तो सभी हमलावर बाइकों पर सवार होकर भाग लेते हैं। कैलाश मीणा फल, सब्जी और अनाज की कमिशन एजेंट के तौर पर खरीद और बिक्री करते हैं। उनका कहना है कि उनकी किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं है। यही नहीं हमलावर लोगों की पहचान से भी उन्होंने इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक उनकी ओर से हमला करने का मकसद सामने नहीं आया है।





