भिलाई। आकाश गंगा गार्डन में वैश्विक महामारी कोरोना में भिलाई परिवार के दिवंगत पून्य आत्माओं को शपथ फाउंडेशन भिलाई परिवार की ओर से भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनकी याद में पौधरोपण कर उसके संरक्षण की शपथ ली गई। बारिश के बावजूद भी शपथ फाउंडेशन के सभी सदस्य गण भारी मात्रा में भीगते हुये व नियमो का पालन करते हुये एक एक कर आकर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखे। फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि इस कोरोना काल में इन पुण्य आत्माओं की क्षति कभी भुलाया नही जा सकेगा। यह समाज व परिवारों के लिये बहुत बड़ी क्षति है। शपथ फाउंडेशन सभी गमगीन परिवारों के साथ इस दुख कि घड़ी में खड़ा है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृज मोहन सिंह, अरुण सिसोदिया, इरफान खान, संदीप निरंकारी, मुकेश चंद्राकर, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता, अनिल शुक्ला, अतुल साहू, पूर्व अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, पद्मश्री सबा अंजुम, पूर्व सीएसपी एव शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपति, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महासचिव कन्हैया चुरहे, उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य, आदित्य सिंह, राजीव चौबे, सुभाष साव, नागेंद्र मिश्रा, प्रमोद सिंग, शंकर लाल देवांगन, कल्पना स्वामी, अनिता सिंग, रश्मि सागर, उर्मिला उपाध्याय, पुष्पा पटेल, पूजा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
शपथ फाउंडेशन की विशेष पहल: कोरोना महामारी में मृत भिलाई के दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि… याद में किया गया पौधरोपण




