भिलाई। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरन शुक्ल की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई। सर्व प्रथम जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी के साथ उपस्थित कांग्रेसजनों ने पं. विद्याचरन शुक्ल जी के तेलचित्र में माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किये तथा उनके पदचिन्हो व उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिए।
उपस्थितजनो को उनके द्वारा किये गए कार्य एवं उनका स्मरण करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि झीरम घाटी हत्याकांड में शहीद हुए हमारे सर्वमान्य नेता पं. विद्याचारन शुक्ल की छत्तीसगढ़ की विकास में अहम भूमिका रही वह लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए संघर्ष करते रहे ऐसे नेता के शहीद होने से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सल हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हमारे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता पं. विद्याचरण शुक्ल जी 11 जून 2013 को अस्पताल में जिंदगी की जंग हारकर शहीद हो गये।उनकी पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी के मार्गदर्शन में भिलाई शहर के सभी ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा कोरोनाकाल में जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बीडी कुरैशी, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सुभाष साव, महामंत्री मुकेश चंद्राकर, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, मो शाहिद, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा, प्रमोद प्रभाकर, मोहन लाल गुप्ता, वाई के सिंह, मनीष जग्ज्ञासी, राजेश शर्मा, निरंजन बिसाई, नर्सिंगनाथ, संजीत चक्रवर्ती, लादू राम सिन्हा, दीपक भाटिया, सुजीत साव, सुमन सागर सिन्हा, राजेश साहू, मो अफरोज, इंतिजार अली, हेमन्त राव, जी याकूब, हरेंद्र नारायण मिश्रा, चमन राम साहू, नेतराम साहू, महेंद्र साहू, सरसीज घोष, बिमान दास, रमेश पटेल, सुदेश मिश्रा, ललित पाल, राजेन्द्र चौहान, राम आसरे, मोहन दलाई, बलदाऊ पिपरिया, बद्री बघेल, आनंद डोंगरे, अशोक रामटेके सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपास्थित थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरन शुक्ल की पुण्यतिथि: जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई द्वारा दी गई श्रद्धांजलि




