भिलाई। सेल चेयरमेन सोमा मंडल के भिलाई आगमन पर शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद द्वारा टाउनशिप का गंदा पानी भेंट कर स्वागत करने की तैयारी थी। लेकिन युवा कांग्रेस को सेल चेयरमेन ने मिलने का समय नहीं दिया। इसे बाद युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने विरोध का नया तरीका निकाला। मोहम्मद शाहिद व उनकी टीम द्वारा भिलाई निवास व आस पास के उन सभी रास्तों पर जहां से सेल चेयरमैन का आगमन होना हंै वी वांट क्लीन वाटर व वी वांट लोकल एम्प्लॉयमेंट लिखकर कर अपनी मांग को भिलाई के लोगों की पानी से जुड़ी परिशनी को प्रबंधन के समक्ष रखने का प्रयास किया है
मोहम्मद शाहिद ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना था कि भिलाई का पानी सेल चेयरमैन को पिलाना व उनको भिलाई की समस्याओं से अवगत कराना परंतु जब भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन की ओर से मिलने का समय नही दिया गया तब हमने यह रास्ता अपनाया। उम्मीद है कि हमारी बात सेल चेयरमेन तक पहुंचेगी और टाउनशिप के लोगों को समस्या से मुक्ति मिलेगी।
गंदे पानी की समस्या बताने गए युवा कांग्रेस को सेल चेयरमेन ने नहीं दिया मिलने का समय… कुछ इस तरह जताया अपना विरोध




