भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित जम्बो कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात धर्मेन्द्र प्रधान जुड़े रहे। इस वर्चुअल समारोह में विषिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास, स्वास्थ और परिवार कल्याण, चिकित्सा षिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास और पर्यावरण, वन कानून मंत्री मोहम्मद अकबर, सांसद राज्यसभा सरोज पाण्डेय, सांसद लोकसभा विजय बघेल, विधायक भिलाई देवेन्द्र यादव ने शिरकत की।
समारोह के प्रारम्भ में चेयरमेन, सेल सोमा मण्डल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेल द्वारा कोविड उपचार में किये गये योगदान के साथ-साथ भिलाई के जम्बो कोविड केयर सेंटर की विषेषताओं पर भी प्रकाश डाला। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कोविड प्रबंध में दिए गए योगदान तथा निर्मित जम्बो कोविड केयर सेंटर के विशेषताओं और उपलब्ध सुविधाओं से रूबरू कराने हेतु जनसम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित फिल्म का प्रदर्षन किया गया।
फिल्म के प्रदर्शन के पष्चात् समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े भारत सरकार के माननीय केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वर्चुअल मोड में बीएसपी के 114 बेड वाले जम्बो कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस वर्चुअल समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड नियत्रंण के हेतु मंत्र दिया जहां बीमार, वहीं उपचार। आज इस जम्बो कोविड केयर सेंटर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि यह जम्बो कोविड केयर सेंटर खाली रहे। परन्तु हमें अपने पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां करके रखनी होगी और हमें सुविधा को सम्भाल कर रखना है। जिससे आवष्यकतानुसार इसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के कोविड उपचार हेतु किये गये प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। साथ ही संयंत्र द्वारा देष के आवश्यकता को पूरा करने हेतु बीएसपी द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई की निरन्तरता बनाये रखने के लिए बधाई दी।
उन्होंने सांसद विजय बघेल व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा बीएसपी कार्मिकों के कोरोना से होने वाले मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति देने के अनुरोध पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सेल एक संवेदनषील संस्थान है। कोविड से बेसहारा हुए परिवार को संभालने हेतु सेल अपने मर्यादाओं व मान्यताओं के अनुरूप इसके प्रारूप का निर्धारण करेगा। हम इन परिवारों को बेसहारा नहीं छोड़ेगें।
इसी क्रम में माननीय धर्मेन्द्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के 50 बेड वाले आईसीयू की मांग पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम भिलाई में 50 बेड वाले आईसीयू सुविधा के साथ-साथ वेंटीलेटर्स व एक्मो मषीन की भी व्यवस्था करेंगे। कोविड से निजात पाने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य शासन तथा सेल-बीएसपी मिलकर प्रयास कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण पर विषेष ध्यान केन्द्रित करना होगा। आज केन्द्र सरकार टीकाकरण की गति को बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है। केन्द्र व राज्य मिलकर टीकाकरण अभियान का सफल बना सकते है। हमें इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा। आज हमने माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार टीकाकरण का विस्तृत रोड मैप तैयार कर लिया है और राज्यों के साथ मिलकर इसका अनुपालन भी प्रारम्भ कर दिया है। इस अभियान से समाज को जोडऩा होगा। टीकाकरण से ही हम अपने भविष्य को सुरक्षित रख पायेेंगे।
बीएसपी जंबो कोविड केयर सेंटर की मुख्य विशेषताएं
- इसके लिए संयंत्र से गैसीय ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 1.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी गई है।
- इन सुविधाओं में शामिल है रिसेप्षन एरिया, डॉक्टर कक्ष, नर्सिंग स्टेशन, डोनिंग और डोफिंग रूम, दवाओं और उपभोग्य सामग्रियों के लिए स्टोर, बायो-मेडिकल वेस्ट रूम के अलावा पानी, रेफ्रिजरेटर, पेंट्री और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाएं।
- प्रत्येक बिस्तर, समर्पित पाइप्ड गैसीय ऑक्सीजन आपूर्ति से सुसज्जित है जो सीधे बेडसाइड पर उपलब्ध है।
- कोविड के हल्के से लेकर मध्यम मामलों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार किया जाएगा, जिसमें भर्ती की आवश्यकता होती है।
- मरीजों के लिए बुनियादी फर्नीचर जैसे सेमी-फाउलर बेड, गद्दे, कंबल, रोगी लॉकर, व्हील चेयर, मरीजों के परिवहन के लिए ऑक्सीजनयुक्त स्ट्रेचर और अन्य सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- सेमी-फाउलर बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जो 30 डिग्री की ऊंचाई पर शरीर की स्थिति की अवस्थित कर सिर रखने की सुविधा प्रदान करती हैं। फेफड़ों के विस्तार को बढ़ावा देने में यह स्थिति उपयोगी है।
- आपात स्थिति में केंद्र में डबल ऑक्सीजन बैकअप आपूर्ति की सुविधा है। मुख्य स्रोत के रूप में गैसीय ऑक्सीजन के अलावा, संग्रहीत लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन एवं वेपोराइजर और ऑक्सीजन सिलेंडर मैनिफोल्ड के बैकअप का भी प्रावधान है।
- आपातकालीन प्रबंधन के लिए बाई लेवल पॉजीटिव एयर-वे प्रेशर (बयी-पैप) मशीनें और आपातकालीन दवाएं तब तक उपलब्ध कराई जाएंगी जब तक कि रोगी को उन्नत कोविड देखभाल के लिए एक उच्च केंद्र में स्थानांतरित करने की व्यवस्था नहीं की जाती है।
- मरीजों के वार्ड तक पहुँचने के लिए व्हील चेयर/स्ट्रेचर पर पहली मंजिल तक पहुँचने के लिए परिवहन की सुविधा के लिए रैंप का भी निर्माण किया गया है।
- यह केन्द्र सभी आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपायों से पूरी तरह सुसज्जित है जिसमें विभिन्न स्थानों पर फायर हाइड्रेंट एवं फायर एक्सटींग्यूसर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त इस कोविड केयर सेंटर के ठीक बगल में, फायर ब्रिगेड स्थित है।
- निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
- आईटी आवश्यकताओं और दूरस्थ परामर्श की सुविधा के लिए इस केन्द्र को आवश्यक इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं से भी सुसज्जित किया गया है।
- स्थापित मानदंडों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट निपटान की भी व्यवस्था की गई है।




