मुंबई (एजेंसी)। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 15 अक्तूबर को होगा। सोमवार को इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनाआई को दी। अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अच्छी बातचीत हुई। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे।
अधिकारी ने कह कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। आईपीएल 19 सितंबर से फिर से शुरू होगा। फाइनल 15 अक्तूबर को होगा। बीसीसीआई हमेशा से बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता था।Ó वहीं, विदेशी खिलाडिय़ों की भागीदारी को लेकर अधिकारी ने कहा कि, इस पर बीसीसीआई की अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी है और भारतीय बोर्ड को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।
आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैच युएई में: 19 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट… 15 अक्तूबर को फाइनल




