भिलाई। बढ़ती महंगाई के खिलाफ शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने धरना दिया। जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला गया। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं रसायनिक खाद की कीमतों में वृद्धि नेे किसानों बेहाल कर दिया है। श्रीमती तुलसी साहू ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र सरकार से पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सहित खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने की मांग की है।
श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की गरीब जनता को छला है। देश की जनता ने विश्वास कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई लेकिन केन्द्र सरकार ने लोगों से विश्वासघात किया। आज पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई बेताहाशा बढ़ रही है। ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने के कारण जरूरत का सामान महंगा हो रहा है। रसोई गैस के दाम बढऩे से किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है।
श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आम लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और ऐसे में जरूरत का सामान महंगा हो गया है। केन्द्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और लोगों को इस महंगाई से राहत देनी चाहिए। तुलसी साहू ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की दरों में वृद्धि को काबू करें और आम आदमी को राहत दे।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का धरना: श्रीमती तुलसी साहू ने कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीब जनता के साथ किया छल… पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम करें कम
