रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ से लगातार राहत की खबरें आ रही हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में जहां 16 सौ नए केस सामने आए हैं वहीं 38 सौ से अधिक मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वस्थ्य होने वालों की बढ़ती संख्या के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1619 नए मरीज मिले हैं। इस बीच 3854 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज 29 हजार 378 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 22 लोगों की मौत हुई पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ के 13139 संक्रमितों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 976760 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 954243 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हंै।
प्रमुख जिलों में संक्रमण की स्थिति पर गौर करें तो राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में रायपुर में 70 मरीज मिले 842 एक्टिव केस हैं। दुर्ग में 38 नए मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई। जिले में 739 एक्टिव केस हैं। राजनांदगांव में 13 मरीज मिले 467 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 42 मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 452 एक्टिव केस हैं। रायगढ़ में 135 नए मरीज मिले 5 की मौत हुई 2391 एक्टिव मरीज हैं। सरगुजा में 83 नए मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 2114 एक्टिव मरीज हैं। बस्तर में 78 नए मरीज मिले 1225 एक्टिव मरीज हैं। कांकेर में सबसे कम 10 मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 475 एक्टिव मरीज हैं।
प्रदेश में लगातार घट रहा संक्रमण: पिछले 24 घंटे में 16 सौ नए केस…. 3800 से ज्यादा हुए स्वस्थ्य…. 3 फीसदी के नीचे पहुंची पॉजिटिविटी दर
