देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सितारे भी अपने-अपने स्तर पर अलग तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान अभिनेता लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कई फ्रीलांस पत्रकारों की महीनों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया। गौरतलब है कि कोरोना की मार का मीडिया पर भी गहरा असर हुआ है। ऐसे में कई फ्रीलांस पत्रकार और फोटोग्राफर्स काम मिलने पर गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इसी बीक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमिताभ ने हाल ही में कई पत्रकारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी राशन-पानी, बिजली का बिल, मकान का किराया, बच्चों की फीस जैसी बुनियादी जरूरों को पूरा कर उन्हें राहत की सांस दी है।
बिग बी ने मदद के पहले लिस्ट वैरिफाई की ताकि मदद सही व्यक्ति तक पहुंचे। ये पत्रकार अनुभवी हैं। मीडिया में 25 साल से काम कर रहे हैं और इनमें से कुछ को अमिताभ जानते भी हैं। जब उन्हें पत्रकारों की इस तंगहाली के बारे में पता चला तो वे मदद के लिए आगे आए। मशहूर चैनल के पत्रकार एस फिदाई का कहना है कि, ‘बिग बी ने कुछ अरसा पहले जरूरतमंद फ्रीलांस पत्रकारों की मदद की इच्छा जाहिर की थी। उनके पास एक लिस्ट थी, मगर वह आश्वस्त होना चाह रहे थे कि मदद सही व्यक्ति को मिले, तो हमने उन्हें वह लिस्ट वैरिफाइ करके दी। ‘
उन्होंने आगे बताया, ‘वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि काम न होने की सूरत में इन मीडियाकर्मियों का गुजारा कैसे हो रहा होगा? बिग बी ने कई पत्रकारों को तीन-तीन महीनों का बुनियादी खर्च मुहैया करवाया। जिन लोगों को मदद मिली है, वे सभी सीनियर फ्रीलांस जर्निलस्ट हैं और मीडिया में उन्हें तकरीबन 20-25 साल से ज्यादा हो गए हैं। बिग बी ने ये काम बिना किसी हो-हल्ले के किया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि इसका प्रचार हो।’

हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक मशहूर कविता पढ़ते नजर आए हैं। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संकट में एकजुट होने की अपील की है। बिग बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है। इसमें वह कहते हैं, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू। ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था। ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी, जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था।’
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम लड़ेंगे…एक साथ आओ…हम जीतेंगे…’। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी कई बड़ी फिल्में महामारी के चलते रिलीज के लिए रुकी हुई हैं। इनमें ‘द इंटर्न’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे और गुडबाय’ शामिल है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुंबई में फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। वहीं अब मुंबई में कोरोना के केसेस तेजी से कम हो रहे हैं।