सूरजपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में यह दुखद घटना हुई। बोरवेल में फंसने के कारण तीन श्रमिकों को प्राण गंवाने पड़े। मामले की जांच जारी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले में बोरवेल में मिट्टी धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि हमने बोरवेल से दो शव बरामद किए हैं। तीसरे शव की तलाश जारी है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Chhattisgarh | 3 labourers died after they got trapped in a borewell due to mudslide in Surajpur district.
— ANI (@ANI) May 30, 2021
We have recovered two bodies from the borewell. Search for third body is on: District collector, Gaurav Kumar pic.twitter.com/AI1LOSRQSN




