जम्मू (एजेंसी)। कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। हथियारों की तस्करी को नाकाम करते हुए तीन एके -47 राइफल, एके-47 की छह मैगजीन, चार पिस्टल और पिस्टल की नौ मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुपवाड़ा पुलिस को आतंकी साजिश की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने मिलकर फॉरवर्ड जब्दी तंगधार सेक्टर कुपवाड़ा में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान हथियारों की खेप बरामद हुई। इलाके में अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को शोपियां के गनपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली थी। मारे गए आतंकी की पहचान एतमाद अहमद डार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से सक्रिय था और लश्कर के लिए काम कर रहा था। पुलिस को मुठभेड़ वाली जगह से एके 56 सहित गोला-बारूद इत्यादि मिला है।
बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। घेरा सख्त होता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करने से पहले सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके आतंकियों की ओर से फायरिंग जा रही। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराया।




