दुर्ग। घटते कोरोना संक्रमण के बीच दुर्ग जिले में अनलॉक की प्रक्रिया की जा रही है। इसी कड़ी में अब जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए मैरीज पैलेस, मैरीज हॉल, धर्मशाला, टेंट हाउस, मैरीज रिसोर्ट आदि को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में शनिवार को कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर भुरे के निर्देशानुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।




