भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब विदाई की कगार पर पहुंच चुकी है। लगातार कम होते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को राहत दी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 3 हजार से भी कम संक्रमण के नए मामले सामने आए। वहीं बढ़ती रिकवरी के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हजार से भी नीचे पहुंच गई है। घटते संक्रमण के कारण प्रदेश के प्रभावित जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश के चार और जिलों को अनलॉक कर दिया गया। कोरबा, कोंडागांव, बस्तर और सुकमा जिला प्रशासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद शराब दुकानें, जिम, ब्यूटी पार्लर, सुपर बाजार सहित ठेले- और गुमटी सब शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। हालांकि जिलों में कुछ बंदिशें अभी भी लागू हैं। अब तक 13 जिलों में छूट बढ़ाई जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 हजार 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं 5 हजार 97 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच 56 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12779 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 59 हजार 544 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 93 हजार 285 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,480 हो गई है। जिले वार मिले मरीजों में सरगुजा से 240, रायगढ़ से 216, कोरिया से 210, सूरजपुर से 202, बलरामपुर से 201, जांजगीर से 178, जशपुर से 162, बलौदाबाजार से 137, मुंगेली से 128, कोरबा से 106, रायपुर से 102, धमतरी से 101, महासमुंद से 101, बालोद से 92, बस्तर से 86, बिलासपुर से 85, कोंडागांव से 63, दुर्ग से 62, दंतेवाड़ा से 54, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 49, कवर्धा से 48, गरियाबंद से 44, कांकेर से 38, राजनांदगांव से 32, सुकमा से 28, बेमेतरा से 26, बीजापुर से 24, नारायणपुर से 13 व अन्य राज्य से 1 शामिल है।
छत्तीसगढ़ में नए मरीज 3 हजार से कम… सक्रिय मामले 55 हजार के नीचे…. प्रदेश के और चार जिलों में खुला लॉकडाउन




