दुर्ग। राजीव गांधी की शहादत दिवस 21 मई के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार कल्याण कारी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री गौधन न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानो को 1500 करोड़ ,मुख्यमंत्री गौधन न्याय योजना के अंतर्गत 7.17 करोड़ और स्वसहायता समूह और गौठान सिमिति को 3.06 करोड़ की राशि जारी की। युवा कांग्रेस लोकसभा पूर्व अध्यक्ष अय्युब खान ने बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार के हितकारी निर्णयों से किसानो, गोपालक और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इन लोगों ने राहुल गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार माना और नारा लगाया की भूपेश है तो भरोसा है ।
अय्युब खान विस्तार पूर्वक जानकारी दी की 21 मई को करोना संकट काल में भी प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण जनों को राशी उनके खाते में ट्रांसफ़र की थी। जिसका आभार व्यक्त करने ग्रामीण जमा हुए। ज़्यादा भीड़ ना कर सोशल डिस्टेन्स का पालन कर कम संख्या में किसान, गौपालक और अन्य ग्रामीणजन एकत्र होकर प्रदेश सरकार का आभार माना।
ग्रामीणों ने कहा कि 21 मई को राज्य के 22 लाख किसानो को आगामी ख़रीफ़ फसल की तैयारी के लिये इनपुट सब्सिडी के रूप में 1500 करोड़ की राशी किसानो के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफ़र किया गया। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत कुल 5597 करोड़ की राशी आदान सहायता के रूप 4 किस्तों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत 72 हज़ार ग्रामीण जन और पशुपालकों को 15 मार्च से 15 मई के बीच गोठानो में बेचे गये गोबर की एवज़ में 7.17 करोड़ की राशी ट्रांसफ़र की गयी ।
प्रदेश के स्वसहायता समुह और गौठान समितियों को भी लाभांश राशी 3.06 करोड़ दी गयी ।
अब तक किसानो को जो इनपुट सब्सिडी राशी दी जा रही है है जिसके कारण किसानी बेहतर हुई है। सरकार ने इस योजना का दायरा भी ख़रीफ़ सीजन से बढ़ाया है इसमें धान के साथ साथ फ़सलो को भी शामिल किया गया है। इन सभी विषयों में चर्चा कर अंत में कांग्रेस सरकार का आभार और भूपेश है तो भरोसा है का नारा बुलंद किया गया।



