रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने ‘सूरजपुर कलेक्टर थप्पड़ केस’ के पीडि़त युवक को नया मोबाइल गिफ्ट करने के निर्दश दिए हैं। जिला प्रशासन को युवक को मोबाइल भेंट करेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि कि सूरजपुर में कलेक्टर ने युवक के साथ दुव्र्यवहार किया और इस दौरान युवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की पूर्ति के रूप में उसे नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए।
बता दें कि शनिवार को सूरजपुर कलेक्टर रनबीर शर्मा ने जांच कराने जा रहे युवक को कोरोना प्रोटोकॉल के नाम पर थप्पड़ जड़ दिया था। यही नहीं कलेक्टर ने युवक का मोबाइल फोन जमीन पर दे मारा था जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। वीडिय़ो वायरल होने के बाद रविवार को सरकार ने कलेक्टर का तबादला कर दिया। वहीं इस मामले में सीएम ने युवक को नया मोबाइल खरीदकर देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
सूरजपुर कलेक्टर थप्पड़ केस: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तोड़ा था मोबाइल… अब सीएम भूपेश के निर्देश पर युवक को दिया जाएगा नया मोबाइल




