भिलाई। रिलायंस फाउंडेशन निरंतर किसानो और पशु पालकों को सूचना सेवाएं द्वारा बहुत सारी सेवा प्रदान कर रहा है। पिछले वर्ष से कोरोना महामारी के समय से रिलायंस फाउंडेशन जरूरत मंद को मास्क, सेनिटाइज , ग्लूकोज और अन्न सेवा की व्यवस्था कर रही है। पाटन ब्लॉक में 3000 सेनिटाइजर और 5000 ग्लूकोज एसडीएम विपुल गुप्ता और बीएमओ डॉ आशीष शर्मा को सौंपा गया। एसडीएम विपुल गुप्ता और बीएमओ डॉ शर्मा ने सेनिटाइजर और ग्लूकोज को फ्रंट लाइन वेरियर, कोविड सेंटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, हॉस्पिटल इत्यादि तक पहुंचाने की पहल की।
डॉ आशीष शर्मा ने अपने पूरे स्टाफ व नर्स स्टाफ को सेनिटाइजर और ग्लूकोज दिए और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिए। इस वितरण में रिलायंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मिथलेश साहू भी शामिल थे उन्होंने बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में नही बल्कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यो में भी इसी तरह राहत सामग्री प्रदान की गई है। इस कार्य में गजेंद्र साहू, डायमंड सिंह, संकल्प एक प्रयास के टीम मेंबर तुकाराम, मुकेश व नई दुनिया के पत्रकार बलराम यादव उपस्थित थे।
रिलायंस फाउंडेशन की पहल: पहले मास्क अब सेनिटाइजर और ग्लूकोज का वितरण




