भिलाई। चेम्बर की टीम सतत व्यापारियों के हित के लिए तत्पर रहती है। इसी कड़ी में अनलॉक को लेकर जारी आदेश पर कुछ विसंगतियों पर चेम्बर का एक दल जिलाधीश महोदय से मिला। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि अनलॉक को लेकर आपके द्वारा जारी आदेश व्यापारी वर्ग के लिए नि:संदेह प्रसन्नता का विषय है क्योंकि पिछले 45 दिनों से कई ट्रेड के व्यापार पूर्णत: बंद थे।सभी व्यापारियों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी।
जारी आदेश में अभी भी कई ट्रेड को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है। इसे दूर करने में पूर्ण सहयोग दें। चेम्म्बर ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रिंटिंग कार्य प्रिंटर्स ,फोटो कलर लैब व फ़ोटो फ्रेमिंग आदि की दुकानों को खोलने का दिन सुनिश्चित करेे। विवाह का सीजन है फर्नीचर की दुकान,घड़ी दुकान,कूलर की दुकान एवम बैग आदि की दुकानें खोलने का दिन भी निर्धारित कर आदेश संशोधित करने की कृपा करें। टेलर्स,टेलरिंग का सामान बेचने वाली दुकान किस दिन खोली जाए इस पर भी स्पष्ट संशोधन करे। साइकिल की दुकानें भी खोलना आज की आवश्यकता है। पान मसाला व रिफ्रेशमेंट की दुकान सप्ताह में कब कब खुलेंगी इस पर भी स्पष्ट जानकारी जारी करने की मांग की गई।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि आपके द्वारा जारी आदेश में मोबाइल दुकान खोलने के दिन अलग है।इलेक्ट्रॉनिक व इलेट्रिक की दुकान के दिन अलग है। अनेक ऐसी दुकानें है जहां मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक सभी एक ही दुकान में बेचा जाता है।चेम्बर की राय से इन तीनो को साथ ही दिन में खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। मिठाई व बेकरी शॉप कच्चे माल की दुकान है। इन दोनों ट्रेड को लगातार 6 दिन तक खोलने की अनुमति प्रदान करे।ऐसा न करने से मिठाई व बेकरी आइटम खराब हो सकते है।
बाजार में व्यापार को लेकर विसंगति का माहौल न हो इसलिए आपसे सादर निवेदन है कि इन सभी विषयों पर स्पष्ट आदेश जारी करे। भिलाई चेम्बर द्वारा आड इवन फार्मूले को अव्यवहारिक बताया गया।भिलाई चेम्बर ने अपने सुझाव में यह मांग रखी कि सुबह 6 बजे से 12 बजे तक आवश्यक पूर्ति वाले जैसे दूध,सब्ब्जी,फल ,घरेलू वस्तु व अन्य ट्रेड को खोलने की अनुमति हो एवम 12 से 6 बजे तक सभी ट्रेड को खोलने की अनुमति हो। शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन हो। चेम्बर अभियान चलाकर सभी बाजारों में सभी दुकानदारों को शासन के नियमो का पालन करने जागरूक करेगा।अब व्यापारी नियमो का पालन करते हए व्यापार भी करने तैयार है और करोना को हराने के लिय भी जागरूक है।
लॉकडाउन में मिली रियायातों में विसंगितयां: चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलकर रखी अपनी बात
