भिलाई। जिला शिक्षा विभाग द्वारा कोविड केयर के लिए जिले के चार अस्पतालों को 55 बेड, ऑक्सीमीटर, गद्दे व सिलेण्डर दिए। सोमवार को उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निकुम स्वास्थ्य केन्द्र के 10-10 बेड के साथ ऑक्सीमीटर, गद्दे व ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे गए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित होने वाले थे लेकिन वे दिल्ली दौरे पर होने के कारण उनकी जगह प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र साहू ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। जितेन्द्र साहू ने कोविड केयर के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा दी गई सामग्री उतई व निकुम स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपी।
इस मौके पर जितेन्द्र साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला शिक्षा विभाग की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस समय स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत करना बेहद जरूरी है और इस दिशा में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश सरकार के बेहतर संचालन के कारण प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है और दुर्ग जिले की स्थिति में भी बेहद सुधार आया है। जितेन्द्र साहू ने जिला शिक्षाअधिकारी प्रवेश सिंह बघेल को इस कार्य के लिए बधाई दी। आज के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शलिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जनपद कृषि सभापति योगिता चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, उतई नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, मोंटू तिवारी सहित अस्पताल के डॉक्टर व अन्य उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा विभाग ने चार अस्पतालों को दिए 55 बेड व ऑक्सीमीटर… प्रदेश कांग्रेस महासचिव जीतेन्द्र साहू ने किया शुभारंभ




