भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू के सेक्टर-2 स्थित निवास से रविवार को 6 फीट लंबा सांप निकला। सुबह टहलते समय श्रीमती तुलसी साहू की नजर सांप पर पड़ी। सांप एक मेंडक को निगलने का प्रयास कर रहा था। यह नजारा देख श्रीमती साहू ने हिम्मत से काम लिया और अपने परिचित की मदद से नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार को सूचना दी। सूचना मिलने पर नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार बिना देर किए सेक्टर-2 श्रीमती तुलसी साहू के निवास पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया।
नोवा नेचर के सदस्य अजय कुमार ने बताया कि श्रीमती साहू के निवास पर 6 फीट लंबा असोडिया सांप था। सांप मेंढक को अपने मुंह में दबा कर रखा था। तुलसी साहू ने सांप होने की सूचना सड़क 22 निवासी संतोष सिंह को दी और संतोष सिंह ने नोवा नेचर के अजय कुमार को सूचना दी। बिना देरी करते हुए मौके की जगह पर पहुंचकर 6 फीट लंबे असोढिया सांप का रेस्क्यू किया।
जिला कांग्रेस भिलाई अध्यक्ष तुलसी साहू के घर निकला 6 फीट लंबा सांप… आंगन में टहतले समय पड़ी नजर… नोवा नेचर के सदस्य ने किया रेस्क्यू




