दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के साथ बेलदारपारा, आदर्श नगर, केलाबाड़ी, कसारीडीह, उरला आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर नाला सफाई के साथ ही वार्ड में नाली निकासी का भी निरीक्षण किया गया । उन्होंने वार्ड अधिकारियों को पक्का नाली के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता आसमा डहरिया, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी एवं अन्य मौजूद थे ।
उल्लेखनीय महापौर बाकलीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ विभाग अमला द्वारा शहर के बड़े नाला और बड़ी नालियों में सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत आज नदी रोड बेलदार पारा,उरला आईएचएसडीपी कालोनी, शंकर नाला, न्यू आदर्श नगर, सुराना कालेज के पास, विद्युत नगर, संतरा बाड़ी झूलेलाल मंदिर के पास, वार्ड 17 कादमब्री नगर, बोरसी बड़ी नाली, केलाबाड़ी नाला, सहगल गैरेज के पास नाला सहित अन्य जगहों पर गैंग लगाकर सफाई करायी जा रही है। जिसका निरीक्षण महापौर श्री बाकलीवाल भ्रमण कर किया गया। उन्होंने नाला और नालियों की सफाई का निरीक्षण कर नालियों की सफाई तल से करने निर्देश दिये ।
नाला और नालियों में लगे लोहे की जाली में फंसे कचरा नियमित निकाले
महापौर श्री बाकलीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि देखने में आ रहा है नालियों और नाला के मुहानों में निगम द्वारा लगाये गये लोहे की जाली में अधिक मात्रा में कचरा आकर फस रहा है। जिसकी सफाई नियमित कचरा निकाल कर करवायें । अन्यथा बारिश के दौरान क्षेत्र में पानी जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है । उन्होंने बेलदार पारा में भ्रमण कर वहॉ की नालियों की स्थिति का निरीक्षण करते हुये यहॉ पक्का नाली निर्माण का प्रस्ताव बनाने अधिकारियों को निर्देश दिये।महापौर ने
महापौर ने शहर का भ्रमण कर लिया नाला और नालियों की सफाई का जायजा, कहा -पक्का नाली के लिए अधिकारी बनायें प्रस्ताव




