दुर्ग। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज निगम सीमा क्षेत्र के छै: टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया। टीकाकरण केन्द्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। टीकाकरण केन्द्रों में बैठने की व्यवस्था, पानी और बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान पोटिया में एमआईसी प्रभारी अनुप चंदानियॉ, तितुरडीह में कांशीराम रात्रे, अमित देवांगन, एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, अजय गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने निगम क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारियों, बीपीएल कार्डधारियों, और एपीएल कार्डधारियों के टीकाकरण केन्द्रों में जाकर वेक्सीनेशन के संबंध में जिला अस्पताल के अधिकारियों और निगम अधिकारियों से टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होनें किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होनें बीपीएल कार्डधारियों को शास नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर पानी टंकी के पास, तथा शास पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया माता तालाब के सामने, और शहर के एपीएल कार्डधारियों को तुलाराम आर्य कन्या उमाशाला ओम परिसर के पीछे तथा शास नवीन पूर्व माध्यमिक शाला पदमनाभपुर में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर निर्देशित कर कहा टीकाकरण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान अवश्य रखें। उन्होनें टीकाकरण केन्द्रों में वार्ड निवासियों से भी मुलाकात कर उन्हें संक्रमण से सजग और सर्तक रहने का अनुरोध किये। साथ ही शासन के द्वारा टीकाकरण की दी जा रही सुविधा में सहयोग की अपील भी की। उन्होनें निवासियों से कहा यह कोरोना संक्रमण काल चल रहा है वैश्वीक महामारी के समय हम सब को मिल कर इसका सामना करना है शासन के द्वारा दी गई गाईड लाईन का पालन अवश्य करें।
विधायक वोरा ने कहा वैक्सीन उपलब्ध कराए केन्द्र सरकार
निरीक्षण के दौरान विधायक वोरा ने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है लेकिन बिना तैयारी और वैक्सीन की उपलब्धता के वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा कर दी गई है जिससे सेंटरों में भीड़ अधिक उमड़ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा 50 लाख वैक्सीन डोज का आर्डर करने के बावजूद इस आयु वर्ग के लिए केवल 1 लाख 3 हजार डोज़ की आपूर्ति की गई है जिसके बाद अंत्योदय श्रेणी से शुरुवात की गई थी। अब दो दिन के बाद सभी वर्गों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है किंतु केंद्र सरकार को वैक्सीन की किल्लत दूर करने ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि जनता को भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि जन सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है किंतु राज्य शासन द्वारा जनता के लिए किए जा रहे प्रयासों को केंद्र की उदासीनता से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख डोज़ लगाने की क्षमता है किंतु टीका उपलब्ध करवाने में केंद्र असमर्थ है।
विधायक वोरा व महापौर बाकलीवाल ने लिया टीकाकरण केन्द्रों का जायजा… अंत्योदय के बाद अब बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों को लग रहा टीका




