भिलाई। कोरोना संक्रमण के बीच दुर्ग जिले से राहत की खबर है। यहां संक्रमण का दायरा घटने लगा है। पिछले 24 घंटे में दुर्ग जिले से 500 से भी कम मामले सामने आए। पिछले 37 दिनों के यह सबसे कम संख्या है। यही नहीं इस बीच संक्रमण दर 10 फीसदी से भी नीचे रही। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन से दुर्ग जिले में संक्रमण रफ्तार थमती दिख रही है। शुक्रवार को जिले में कुल 4760 सैंपल की जांच की गई जिसमें 443 पॉजीटिव मरीज मिले। संक्रमण की दर 9 फीसदी से कुछ ज्यादा है। एक सप्ताह के दौरान जिले में लगातार संक्रमण का दायरा घटा है। आंकड़ों में देखें तो 1 मई को 1029, 2 मई को 795, 3 मई को 931, 4 मई को 888, 5 मई को 604, 6 मई को 729 केस सामने आए थे। वहीं जिले में इस बीच 7 मरीजों की मौत हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में कुल मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है।
पूरे प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 13 हजार 628 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसारइस बीच 13 हजार 039 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 208 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10158 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 117 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 88 हजार 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 31041 हो गई है।
जाने किस जिले में कितने मिले नए मरीज
प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो सर्वाधिक पॉजिटिव केस रायगढ़ में मिले। यहां बीते 24 घंटों में 1238 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जांजगीर से 1144, रायपुर से 818, कोरबा से 801, बलौदाबाजार से 711, सूरजपुर से 661, मुंगेली से 638, बिलासपुर से 605, बलरामपुर से 598, कोरिया से 589, महासमुंद से 554, सरगुजा से 542, जशपुर से 541, राजनांदगांव से 506, कांकेर से 452, कवर्धा से 450, धमतरी से 430, बालोद से 429, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 318, कोंडागांव से 299, गरियाबंद से 290, बस्तर से 198, बेमेतरा से 192, दंतेवाड़ा से 78, बीजापुर से 78, सुकमा से 74, नारायणपुर से 48 व अन्य राज्य से 3 केस सामने आए।
कोरोना पर दुर्ग से राहत भरी खबर: 37 दिन बाद संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे…. पिछले 24 घंटे में सामने आए 443 केस… प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार




