भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय का कहना है कि यह बहुत ही मुश्किल समय है और इस समय बहुत ही सोच समझकर कॅरियर का चुनाव किया जाना चाहिए। 10वीं के बाद कॉमर्स मे क्या-क्या संभावनाए है? 10वीं के बाद बच्चो के लिये कॉमर्स कितना उचित विषय है? साथ ही सबसे महत्वपूर्ण की इस कोरोना काल महामारी मे छात्रों को अपने पढ़ाई की आदत किस प्रकार बनाये रखना चाहिए? 10वीं व 11वीं के छात्र अपने ऐसे ही कुछ चुनिंदा सवालों का जवाब कामर्स गुरु डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा 8 मई को आयोजित नि:शुल्क सेमिनार में पा सकते हैं।
इस सेमिनार में डॉ संतोष राय के अलावा सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूश जोषी एवं साइकोलॉजिस्ट मिू मैडम छात्रों के सवालों का जवाब देंगी। निरंतर नया और बेहतर करने की सोच रखने वाली संस्था की साइकोलॉजिस्ट डॉ. मिू ने आगे बताया कि अगर आपको नही पढऩे की आदत लग गयी है तो उसमे सुधार होने मे काफी समय लगेगा, अत: निरंतर अपनी पढ़ायी जारी रखे। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा इस महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों मे भी बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई मे ढालना, मनोबल वृद्धि और समय-समय पर सेमीनार इन सबके माध्यम से भविष्य के लिये तैयार किया जा रहा है। कोर्स से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मो.नं. 9993241009 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है।
10 वीं के बाद कॉमर्स: संभावनाएं व महत्व पर ऑनलाइन सेमिनार…. कामर्स गुरु डॉ संतोष राय देंगे छात्रों के सवालों का जवाब




