भिलाई। लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शुक्रवार को भट्टी पुलिस ने सेक्टर 2 सड़क 14 ब्लॉक 3-4 के पास झोपड़ी की बाड़ी बॉडी से 35 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू नाम की है। जब्त शराब की कीमत 5250 रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर 2 सड़क 14 में लॉग 3-4 के बीच झोपड़ी के पास अज्ञात लड़का शराब बेच रहा है। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम तत्काल वहां पहुंची। पुलिस वाहन देखकर युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम किशन राव उर्फ माइकल बताया। युवक वहीं का रहने वाला है और अपने ही घर के पास शराब का अवैध व्यापार कर रहा था। पुलिस ने झोपड़ी के सामने बाड़ी में रखे कार्टून से 33 पौव्वा अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस ब्लू बरामद किया। युवक के पास पुलिस ने 2550 रूपए नगद भी बरामद किया।
35 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, भट्टी पुलिस की कार्रवाई




