भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई अजय भसीन व गारगी शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल, प्रदेश मंत्री मनोज बक्तानि व राकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में भिलाई की सभी बाजारों में एक मुहिम प्रारंभ कर दी गई है। इस मुहिम में व्यापारियों को उनकी दुकान जाकर जागरूक किया जा रहा है कि शासन के नियमों का पालन करे, बिना मास्क ग्राहकों को समान न दे और स्वयं व अपने स्टाफ को भी मास्क अवश्य लगाएं।
व्यापारियों से यह भी कहा जा रहा कि सामाजिक दुरी का पूर्णत: पालन करे।शासन द्वारा आदेशित शनिवार रात से रविवार पूर्ण लॉक डाउन का पालन करे।इन दिनों कोई भी अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। चेम्बर की टीम व्यापारियों को यह भी निर्देश दे रही है कि सभी ब्यापारी अपने परिवार के युवाओं को टीकाकरण अवश्य कराए।टीकाकरण कराने से हम भी करोना से मुक्त रहेंगे वही हम दूसरों को बचा सकते है। इस अभियान में महेश बंसल, मनोज बक्तानि,राकेश मल्होत्रा,पवन अग्रवाल व अनेक पदाधिकारी सक्रिय है।
युवा चेम्बर भिलाई ने भी एक नया अभियान प्रारंभ किया है। युवा टीम ने अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए युवा टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करेंगे। इस अभियान के प्रभारी अंकित जैन व अंकुर शर्मा ने बताया कि अस्पतालों में रक्त की कमी की वजह से किसी मरीज की जान न जाये इस बात को ध्यान में रखकर युवा टीम के सभी युवा टीकाकरण के पूर्व रक्तदान कर मानव सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इस अभियान में युवा टीम के राहुल चेलानी, रवि विजवानी, संजय कुकेरेजा, रोहित भसीन व अन्य युवा रक्तदान की घोषणा कर चुके है। दोनों अभियान में पूरा मार्गदर्शन कर रहे अजय भसीन व गारगी शंकर मिश्रा ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी हमारे इस अभियान को सहयोग कर शासन के नियमो का पालन करते हुए अपना व्यापार करे।रविवार को पूर्ण लोक डाउन में अपने घरों में ही रहे ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी शंकर सचदेव ने दी।
व्यापारियों को जागरुक करने भिलाई चेम्बर का अभियान…. बिना मास्क के ग्राहकों को न दे सामान… खुद भी रहे सुरक्षित और स्टाफ को भी रखे सुरक्षित




