Warehousing employees should be considered as frontline workers… Arun Vora, MLA and President of Chhattisgarh Ware House, wrote a letter to the Union Food Minister demandingदुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर राज्य एवं केंद्रीय भंडारगृह निगम के कर्मचारी अधिकारियों को भी फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल रखते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण का लाभ दिलवाने की मांग की है। विधायक वोरा ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश राज्य कोरोना के द्वितीय प्रकोप से ग्रसित हैं एवं लॉक डाउन का सामना कर रहे हैं इस दौरान गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों तक अनाज उपलब्ध करवाने से लेकर सुरक्षित भंडारण की जिम्मेदारी भी भंडारगृह निगम के कर्मचारियों पर है जिसका वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अतएव उन्हें भी कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करवाने की दिशा में ठोस पहल की जाए।
विधायक वोरा ने राज्य भंडारगृह निगम के एमडी अभिनव अग्रवाल एवं शाखा प्रबंधकों से भी चर्चा की। एमडी अग्रवाल से उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों को विशेष ध्यान में रखा जाए कोरोना से काल कलवित हुए कर्मचारियों के आश्रितों को मदद की राशि का प्रावधान करने बोर्ड में प्रस्ताव रखा जाए साथ ही सभी गोदामों में सेनेटाइजेशन व सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर के काम किया जाए। उन्होंने शाखा प्रबंधकों का भी उत्साह वर्धन किया।
वेयरहाउसिंग कर्मचारियों को माना जाए फ्रंटलाइन वर्कर… विधायक व छत्तीसगढ़ वेयर हाउस के अध्यक्ष अरुण वोरा ने केन्द्रीय खाद्यमंत्री को पत्र लिख रखी मांग




