भिलाई। बढ़ते कोरोना संक्रमण को थामने जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस दौरान कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसमें से महत्वपूर्ण बिना मास्क के घर से बाहर निकलने से मनाही है। इसक बाद भी लापरवाह लोग बिना मास्क के घर से बाह निकल रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने इनपर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। अब बिना मास्क के बाहर निकले तो सीधे उनके घर पर चालान पहुंचेगा। ऐसे लापरवाह लोगों पर दुर्ग पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
एसपी प्रशांत ठाकुर व डीएसपी यातायाज गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के सभी मार्ग में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे वाहन चालक पुलिस से बच कर किसी और रास्ते से निकल जाते हैं या पुलिस चेकिंग पॉइंट से आगे निकल कर मास्क नीचे कर देते है ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमों की मदद लेने का निर्देश दिया है।
यातायात पुलिस के द्वारा अब जिले में लगे सीसीटीवी कैमरे से बिना मास्क या मास्क नीचे कर वाहन चलाने वाले चालक के वाहन नम्बर के माध्यम से आरटीओ से वाहन मालिक चालक का पता ज्ञात कर निवास स्थान पर नोटिस के माध्यम से चालान भेजा जायेगा और उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को इसका आगाज कर दिया गया है। पहले दिन ऐसे 12 चालकों के पते पर नोटिस भेजा गया है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास में लगे प्रशासन का सहयोग करें और घर से बाहर न निकले। जरूरी कार्य से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
अब बिना मास्क वाहन चलाने वालों की खैर नहीं….चलान पहुंचेगा सीधे घर पर…. सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है लापरवाहों पर नजर




