भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट इस महामारी में भी निरंतर जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 2 ऑक्सीजन कंसट्रेशन मशीन का क्रय किया गया है जो ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदो तक पहुंचायी जा रही है। उपलब्ध मशीन मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य फजल फारूकी, रमेश पटेल, एडव्होकेट गौरी गुहा एवं डॉ. डाॅ. मिट्ठू द्वारा उपलब्ध कराई गई है। संस्था की सदस्य डॉ. ममता शुक्ला, मृदु लखोटिया, श्रीलेखा वेरूलकर, अमित श्रीवास्तव, एमसी जैन, विजय गुप्ता निरंतर सेवा गतिविधियो से जुड़े रहते है।
संस्था के पास एक युवा टीम है जो निरंतर संस्था द्वारा संचालित लिबास कार्यालय के माध्यम से कार्य करती है। संस्था के सदस्य डॉ. विकाश शर्मा सुबह 7.15 से 8 बजे तक जूम मिटिंग के माध्यम से लोगों को एक्सरसाइज एवं योगा के माध्यम से इम्यूनीटी बुस्ट करने का कार्य करते है। एक बेहतर सोच आपको भीड़ से अलग बनाती ह । आप जो भी है इसी समाज से है। तो आपकी नैतीक जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदो की जरूरत में आप उनकी मदद करें।
विपदा मे भी निरंतर सेवा में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट…. जरूरतमंदों के लिए खरीदे दो ऑक्सीजन कंसट्रेशन मशीन




