
भिलाई। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर मंदिरों में सोशल डिस्टेंस दिखा। वैसे तो लॉकडाउन के कारण कई मंदिरों के कपाट बंद हैं लेकिन हनुमान जयंती को देखते हुए सीमित संख्या व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में हनुमान जी की आराधना हुई। ट्विनसिटी के प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक सेक्टर-9 स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों ने गेट के बाहर से ही हनुमान जी के दर्शन किए। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुए मंदिर का मुख्य द्वार बंद रखा गया। वहीं मंदिर पहुंच रहे भक्तों ने भी फिजीकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान मंदिरों में हवन पूजन भी हुआ। मंदिर के पुजारियों ने हवन कर हनुमान जी की आराधना की।




