भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस के नेता भाजपा नेताओं के निवास पहुंचे। वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री पे्रम प्रकाश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साहू आदि के निवास पहुंचकर फूल भेंट किया। कांग्रेस नेताओं ने यह फूल देश में विपरीत स्थिति होने पर भी व्यापार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लानत के रूप में दिया।
मोदी सरकार की वैक्सीनेशन नीति पर हमला करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू कहा है कि एक वैक्सीन के अलग अलग दाम की नीति के प्रति छत्तीसगढ़ की जनता सहित भिलाई शहर वासियों में जबरदस्त नाराजगी है। वैक्सीन के दाम 400, 600 व 1200 वसूलने वाली नीति पहली बार बनी। जब एक वैक्सीन का दाम केंद्र सरकार के लिए कुछ और राज्य सरकार के लिए कुछ और निजी अस्पताल के लिए कुछ और है। इसका मतलब यह है कि मोदी सरकार सीधे-सीधे प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है और इसके लिए उसे जनता के खजाने की लूट भी स्वीकार है।
तुलसी साहू ने कहा कि देश के लोगों को वैक्सीनेशन के सुरक्षा चक्र के अधिकार से मोदी सरकार क्यों वंचित रखना चाहती है? देश में टीकाकरण कोई पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले भी देश में अनेकों अनेक बीमारियां आई लेकिन कांग्रेस की सरकार ने समय-समय पर उचित निर्णय लेकर देश में फैलने वाली महामारी से देश को बचाया है। उन्होंने कहा है कि अहंकार में डूबे हुए केंद्र सरकार के सत्ताधीशों को हम यह याद दिलाना चाहते हैं, किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने पोलियो के खिलाफ जंग जीती है, अगर उस समय भी अलग-अलग वर्ग के लोगों को पोलियो के वैक्सीन के अलग-अलग रेट होते तो शायद बड़ी माता और पोलियो जैसी बीमारियों के देश से उन्मूलन का काम कभी संभव नहीं हो पाता।
मोदी सरकार अपने सत्ता के अहंकार में क्यों यह भूल जाती है कि हम दुनिया में इस देश के युवाओं और इस देश की युवाओं की काबिलियत की वजह से जाने जाते हैं लेकिन उन्हीं 65 फीसदी आबादी युवावर्ग को नरेंद्र मोदी की सरकार उनके अधिकारों से वंचित रख रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान अतुल चंद साहू, मो शाहिद, मुकेश चंद्राकर, संदीप निरंकारी, सुमित पवार, गज्जू महाजन, सुमन सागर सिन्हा, अमित जैन, मनीष जिग्ज्ञासी, लादू राम सिन्हा, दीपक भाटिया, पंकज गौर, भुवनेश साहू आदि मोजूद रहें।
कांग्रेसी नेता पहुंचे भाजपा नेताओं के निवास…. विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य को भेंट किया फूल…. जाने क्या है वजह




