रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 10 वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की बात लिखी गई है। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 3 से 24 मई तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित किया जाता है। आगे स्थिति को देखते हुए नई समय सारणी जारी की जाएगी।
