नई दिल्ली (एजेंसी)। डीआरडीओ ने कोविड मरीजों के लिए महज पांच दिन में 500 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया है। डीआरडीओ के इस अस्पताल में फिलहाल 250 बेड की व्यवस्था रहेगी और फिर मरीजों के लिए 500 बेड उपलब्ध होंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली एयरपोर्ट के पास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को पहुंचे। उन्होंने पांच दिन के अंदर डीआरडीओ को इस अस्पताल और यहां की व्यवस्था की तैयारी के लिए बधाई दी।
बता दें कि मंगलवार से इस अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर वाले 250 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही अगले चार से पांच दिनों में 250 बेड और जोड़े जाएंगे। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने रविवार को बताया था कि इस केंद्र को डॉक्टरों को सौंप दिया गया है। सोमवार यानी आज से यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है। अभी कुछ दिनों तक यहां 250 बेड की व्यवस्था रहेगी और फिर उसके बाद 500 बेड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। दवाइयों के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। जरूरी दवाइयां यहां पर कम न हों इसके लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही गई है।
डीआरडीओ ने 5 दिन में बनाया 500 बेड का अस्पताल… निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दी अधिकारियों को बधाई




