भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई अध्यक्ष तुलसी साहू कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक में शामिल हुई। बैठक में श्रीमती तुलसी साहू ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के शासकीय अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निवेदन किया। इनके निवेदन पर जिला अस्पताल दुर्ग में 60 बेड ऑक्सीजन युक्त कोविड सुविधा के साथ ,सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 81 बेड आक्सीजन युक्त व चंदुलाल चंद्राकर अस्पताल कचंदुर, शंकरा भिलाई जुनवानी में हमेशा मरीजो को बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध रहे ऐसा प्रयास किया गया है।
भिलाई शहर में कोई ऐसा मरीज ना हो जो इलाज के नाम से इधर उधर भटक रहा हो इस वजह जिला कलेक्टर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा गठित 8 सदस्यीय टीम के साथ तालमेल बैठा कर कोरोना से संक्रमित हर व्यक्ति तक सुविधा पहुचने का आश्वासन दिया। तुलसी साहू ने कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से हर प्राइवेट अस्पताल में शासन द्वारा निर्धारित कोविड के इलाज को सार्वजनिक रूप फ्लैक्स लगाकर जनता तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। इस पर क्लेक्टर ने तत्काल फोन कर दो दिनों के अंदर सारे अस्पतालों में शासन निर्धारित दर के फ्लैक्स लग जाने चाहिए। जिसका लाभ जनता ले सके और निजी अस्पताल मनमानी ना कर सके। बैठक में 8 सदस्यीय टीम के मुकेश चंद्राकर, मनीष जगयासी, अतुल साहू , संदीप निरंकारी, अमित जैन, लादू राम सिन्हा, बुद्धा शरण बोरकर, नितिन कश्यप, जिला सचिव दीपक भाटिया उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ भूरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के सदस्यों की आवश्यक बैठक… जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष के प्रयास से इन अस्पतालों में बेड बढ़ाने का प्रयास




