रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग पर केन्द्र सरकार ने वैक्सीन की एडवांस डोज भेजी है। शुक्रवार को कोवेक्सीन की 2 लाख डोज रायपुर पहुंची। निजी विमान के जरिए यह वैक्सीन रायपुर लाई गई। बताया जा रहा है शाम तक वैक्सीन की कुछ और खेप पहुंच सकती है।
बता दें कि प्रदेश में बिना रुकावट टीकाकरण कराने के लिए सीएम बघेल ने केंद्र से 1 हफ्ते की वैक्सीन का एडवांस डोज मांगा था। प्रदेश में टीकाकरण वृहद स्तर पर चल रहा है। वहीं वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतें आ रही थी। इसे देखते हुए सीएम बघेल ने केन्द्र से मांग की थी। केन्द्र सरकार ने सीएम बघेल की मांग पर कोवेक्सीन की दो लाख डोज भेजी है जो रायपुर पहुंच गया है। सरकार अब इस डोज को जरूरज के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों को डिस्ट्रीब्यूट करेगी।
सीएम बघेल की मांग पर केन्द्र ने भेजी वैक्सीन की एडवांस डोज…. रायुपर पहुंची कोवेक्सीन की 2 लाख डोज




