कोरबा। एक दिन में 500 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद कोरबा जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। कलेक्टर किरण कौशल ने टास्क फोर्स की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया। शनिवार को हुई बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। कलेक्टर के आदेशानुसार सोमवार 12 अप्रेल से 10 दिनों के लिए जिला पूरी तरह से लॉक रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए कुछ घंटों की मोहतल मिलेगी। न्यूज पेपर बांटने वालों व दूध वालों को सुबह कुछ घंटों की छूट मिलेगी। रायपुर व दुर्ग भिलाई की तरह ही कोरबा में भी सख्त लॉकडाउन रहेगा।




