रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पहली बार प्रदेश में एक दिन के आंकड़े 11 हजार से अधिक रहे। दहशत इस बात की भी है कि इस दौरान मरने वालों की संख्या भी सर्वाधिक रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बीच 2305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 91 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4654 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 18 हजार 678 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 37 हजार 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 76868 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर नजर डाले तो सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में राजधानी रायपुर से 2622 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं दुर्ग जिले से इस दौरान 1786 नए मरीज सामने आए। राजनांदगांव में 1149 नए मरीज मिले। इसके अलाव बिलासपुर से 687, बलौदाबाजार से 619, महासमुंद से 548, कोरबा से 523, धमतरी से 397, कवर्धा से 377, बालोद से 337, बेमेतरा से 336, रायगढ़ से 262, जांजगीर से 261, सरगुजा से 202, कांकेर से 194, गरियाबंद से 191, जशपुर से 174, मुंगेली से 152, बस्तर से 148, सूरजपुर से 119, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 78, कोरिया से 77, कोंडागांव से 60, दंतेवाड़ा से 60, बलरामपुर से 57, बीजापुर से 12, नारायणपुर से 10, सुकमा से 6 तथा अन्य राज्य से 3 नए केस मिले हैं।
दुर्ग जिले में पार हुआ 50000 का आंकड़ा, एक दिन में 1786 नए संक्रमित और 21 की मौत
कोरोना का कहर थम नहीं रहा। जिले में शुक्रवार को 1786 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार हो गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 21 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक एक ही दिन में हुई मौतों में यह सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने 4342 सैंपलों की जांच करवाई जिसमें ये नए मरीज सामने आए हैं। जिले में शुक्रवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या 49687 से बढ़कर 51473 हो गई। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 863 हो गई है। खास बात यह है कि मार्च 2020 से अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा एक दिन में 21 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इस महीने 8 अप्रैल को सबसे अधिक 12 लोगों की मौत हुई थी।
छत्तीसगढ़ में पहली बार 11 हजार से ज्यादा नए कोविड मरीज मिले… पिछले 24 घंटे में 91 की मौत… एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 76 हजार के पार




