
भिलाई। पूरा प्रदेश इन दिनों कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस बीच जरूरत मंदों की मदद के लिए समाजसेवी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में सीजी क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री और सेन समाज की बेटी काजल श्रीवास ने इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरत मन्द लोगों को भोजन पहुंचाने के लिए ‘कोई ना रहे भूखा’ मुहिम की शुरुआत की। जिसे छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग का भरपूर समर्थन मिला। और जरूरत मन्द लोगों को मदद मिल सकी।
काजल श्रीवास द्वारा शुरू किए गए मुहीम कुछ ही घण्टों में पूरे छत्तीसगढ़ में फैला। काजल श्रीवास के इस मुहिम में युवाओं ने बहुत ही बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिये आगे आये। देखते ही देखते सैकड़ो लोंगो ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया और यह अभियान जन जन तक पहुंचने लगा। जैसे ही यह मुहिम फैलने लगा बहुत से युवा खुद से ही आस पास के जरूरत मन्द लोगों की मदद करने लगे। इससे युवा वर्ग में भी मदद की एक भावना जागने लगी जो कि बहुत ही सराहनीय है।
इंसान ही इंसान के काम आता है: काजल श्रीवास
मीडिया से बात करते हुए काजल श्रीवास ने बताया कि अगर जरूरत के समय हम आगे नही आते है तो इससे बड़ा पाप क्या होगा। एक इंसान ही तो इंसान के काम आता है । मेरे साथ छत्तीसगढ़ के लाखों लोग जुड़े है और बहुत से लोगों का मैसेज आता है किसी ना किसी समस्या को ले कर। जितना हो सकता है उतना मदद करती हूँ। पर अब लोगों को भी मदद के लिये आगे लाने का प्रयास कर रही।
छत्तीसगढ़ में बहुत पॉपुलर है काजल श्रीवास
काजल श्रीवास छत्तीसगढ़ में सीजी क्वीन के नाम से मशहूर है। और सोशल मीडिया में लाखों लोग फॉलो करते है। यू ट्यूब में भी काजल के बहुत से वीडियो है जिसमें करोड़ों व्यूज है।




