भिलाई। 3 अप्रैल को जोनागुड़ा में फोर्स और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए सीआरपीएफ जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। जवान की सकुशल वापसी पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अभिनंदन किया है। देवेंद्र यादव ने कहा है कि भारत माता के वीर सपूत को सौ-सौ बार सलाम और दिल से अभिनंदन। सीआरपीएफ जवान के सकुशल वापसी पर उनका अभिनंदन करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने नक्सलियों का जमकर मुकाबला किया था। अपने प्राणों तक की आहूती दे दी थी। ऐसे वीर जवानों मातृभूमि के वीर सपूतो की शहादत को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। जब से घटना हुई थी और हमारे एक वीर जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। तब से हम सब पूरे प्रदेशवासी उनकी सकुशल वापसी की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। ईश्वर ने हम सब की सून ली। विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीटर के माध्यम से वीर जवाना का बार बार अभिनंदन किया है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर इस समय तर्रेम में 168वीं बटालियन के कैंप में है। वहां उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। बता दें कि ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के हमले में 23 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने भी अपने 5 साथी मारे जाने की बात मानी थी। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने कोबरा कमांडो राकेश्वर का अपहरण कर लिया था।




