भिलाई। दुर्ग जिले में इन दिनों जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं उसी तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने हमारे जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के महांमंत्री जितेन्द्र साहू ने बुधवार को प्रगति नगर रिसाली स्थित छाया गार्डन पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को दूर भगाने के लिए वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। सभी को वैक्सीन लेना है क्योंकि इससे ही हम कोरोना की जंग जीत पाएंगे।
वैक्सीन लेने के बाद महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे शासकीय स्कूल मरोदा टैंक के टीकाकरण केन्द्र में पहुुंचे। नगर निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश सर्वे भी मौजूद रहे। जितेन्द्र साहू ने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके से जितेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन का काम तेजी हो इसका ध्यान रखा जाए। जो लोग टीकाकरण केन्द्र नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। जितेन्द्र साहू ने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग अब भी कोरोना वैक्सीन लेने से डर रहे हैं। ऐसे लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करना है और शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगे यह सुनिश्चित किया जाना है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज… टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण… रिसाली आयुक्त से मिलकर तैयारियों पर हुई चर्चा




