भिलाई। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक सक्रियता चरम पर है। हर तरह से इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन प्रयासरत है। कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर भिलाई में कोविड टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 45 वर्ष एवं अधिक का टीकाकरण हो रहा है। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई में आवश्यकता अनुसार टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। आज बीएसपी क्षेत्र में 6 केंद्र और टीकाकरण के लिए बनाए गए है, वहां भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। ताकि 45 वर्ष उम्र एवं इससे अधिक प्रत्येक व्यक्ति को कोविड का टीका लगवाने का उद्देश्य पूरा किया जा सके। आज कुल 57 टीकाकरण केंद्रों में 3980 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया!
भिलाई में हर वर्ग के लोग टीकाकरण करवा रहे हैं। व्यापारी बंधु, आमजन, बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी टीका लगवाने के लिए उत्साहित है। लॉकडाउन के बावजूद अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने दिशा-निर्देश भी दिया जा रहा है। निर्धारित समय तक ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है! टीका के लिए आने वाले अधिकतर लोग प्रथम डोज का टीका लगवा रहे हैं। टीका लगवाने के बाद के अनुभव को दूसरों से साझा कर रहे हैं और अन्य लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं। भिलाई शहर के निवासी कोविड का टीका लगवाकर कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम में अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
लॉकडाउन के पहले दिन टीकाकरण के लिए नजदीकी केंद्रों में पहुंचे लोग…. 57 केंद्रों में 3980 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका




