नई दिल्ली (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने नई पाबंदियां लागू कर दी हैं। जिन्हें देखकर प्रवासी मजदूरों की चिंताएं बढ़ गई हैं और वो अपने घर लौट रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार यह कदम उनके वेतन को प्रभावित करेगा। भले ही राज्य सरकार ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन न लगाया हो, लेकिन मजदूरों को डर है कि रेल सेवाएं व अन्य सेवाएं बंद हो सकती हैं, जिनसे उन्हें पिछले साल की तरह परेशानियां हो सकती है।
लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए कई मजदूर शहर छोड़ कर जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से जाने वाले मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ कहते हैं कि ट्रेन सेवाएं बंद हो इससे पहले ही वे शहर छोड़कर जाना चाहते हैं।
पिछली साल की तहर अभी स्टेशनों पर भीड़ भले ही न नहीं देखी जा रही हो लेकिन काफी मात्रा में मजदूर अब अपने घर को निकल पड़े हैं। बता दें कि 2020 में, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों को पकडऩे की कोशिश कर रहे हजारों प्रवासी मजदूर स्टेशनों पर इक_ा हुए थे।
पाबंदियों के साथ ही शुरू अफवाहों का दौर, मुंबई से पलायन करने की तैयारी में मजदूर




