भिलाई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 6 अप्रेल से दुर्ग जिले में 9 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है। इस बीच शिव सेना के प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से अपील करते हुए कहा कि लाकडाउन पर पुन: विचार करें। विक्की शर्मा ने कहा कि संक्रमण से लडऩे के चलते आर्थिक संक्रमण बढऩे का भी खतरा नजर आ रहा है। जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
विक्की शर्मा ने अपनी अपील में कहा है कि जहां-जहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां कड़ाई से लाकडाउन किया जाए। वहीं जहां नहीं है वहां सामान्य तौर पर रोजगार का संचलान होने दें। पूर्ण लाकडाउन से फिर सामान्य वर्ग की कमर टूटेगी, जिसकी भरपाई मुश्किल है। पिछले बार के लाकडाउन से जनता बड़े मुश्किल से उबरा रही है और इस बीच फिर से लाकडाउन ने चिंता की लकीर खींच दी हैं।
विक्की शर्मा ने कहा कि दुकाने बंद रहने व उसके खुलने पर भगदड़ मचेगी। लॉकडाउन की बजाए सामान्य व्यापार संचलान की अनुमति मिलनी चाहिए तो किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी। प्रशासन सजगता से नियत्रंण भी कर सकता है। मास्क ओर सोशल डिस्टेंस के नियम को कड़े किये जायें जनता में जागरूकता लाने समाज सेवी संगठनों का सहयोग लिया जाए।
लॉकडाउन से सामान्य वर्ग फिर टूटेगी कमर…. शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा, सख्ती दिखाएं पर आर्थिक संक्रमण न फैलाए




