भिलाई। 66 वीं नेशनल बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम ने महारास्ट्र को 35-21, 35-23 से हराकर सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया है। छत्तीसगढ़ महिला टीम अभी तक के सारे नेशनल प्रतियोगिताओं में 5 वी बार सेमी फाइनल पहुची है। महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ टीम से अमृता सिंग, दिव्या पटेल, रीता ओराव, सगुन, कल्पना साहू, पार्वती, कृतिका आदिल ने अब तक अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ टीम को सेमी फाइनल पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ का सेमी फाइनल मैच तमिलनाडु के साथ होगा। वहीं पुरुष वर्ग मे छत्तीसगढ़ की टीम कर्नाटक से 35-25, 35-18 से हारकर बाहर हो गई। पुरुष वर्ग के खिलाडी अब 5 वां स्थान के लिए खेलेंगे। पुरुष वर्ग मे प्रभात सेठ, भूषण साहू, गजेंद्र यादव, रण विजय राणा, राहुल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही वर्गो में खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन के अध्यक्ष इसरार अहमद खान, सचिव वाय राजा राव, कोषाध्यक्ष श्यामल बनर्जी, अंकित लुनिया, मोहन कोडी ने उज्वल भविष्य की कामना की।
सीनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता: महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ टीम पहुंची सेमीफाइनल में
By
@dmin

पिता के सामने दो बेटियों ने तोड़ दिया दम, गहरी नींद में सोते वक्त हुआ कुछ ऐसा कि सदमे में है पूरा परिवार
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



