भिलाई। आपके द्वार आयुष्मान कार्यक्रम के अतंर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरो की श्रृंखला में शनिवार को भिलाई निगम के वार्ड 12 कोहका में नि:शुल्क शिविर लगाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के नवनियुक्त पदाधिकारी संयुक्त महामंत्री लादू राम सिन्हा द्वारा आयोजित निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने किया। इस अवसर पर वार्ड के सुजीत साव, सागर साव,धीरज सेन,राजा साव, आनंद वर्मा,प्रवेश सिन्हा, अजय सिन्हा, विक्रम देवांगन सहित वार्ड के काँग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने नि:शुल्क शिविरों के आयोजन का जिम्मा उठाया है। इन शिविरों के माध्यम से वार्डवार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन शिविरों को लेकर लोगों में भी उत्साह का माहौल है। नि:शुल्क शिविरों के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच रहे हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। इसके लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का प्रयास सराहनीय है।