भिलाई। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना कहर बरफा रहा है। रोज मिल रहे आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2668 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें से 988 मरीज केवल दुर्ग- भिलाई से हैं। प्रदेश में संक्रमण का हॉटस्पॉट के रूप में दुर्ग जिला उभरा है। लगातार तीसरे दिन यहां 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4048 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 34 हजार 778 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 15 हजार 423 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 15307 हो गई है।
दुर्ग जिले में कोरोना ने पहले के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में 988 नए कोरोना मरीज मिले हैं। साथ ही जिले में 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। अब तक जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 704 हो गई है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 34682 हो गई है। अब तक कुल 28524 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 5724 हो गई है। दुर्ग के अलावा राजधानी रायपुर में 689 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा राजनांदगांव से 178, बिलासपुर से 113, बेमेतरा से 97, सरगुजा से 77, महासमुंद से 70, बालोद से 55, कोरबा से 50, जशपुर से 44, धमतरी से 42, बलौदाबाजार से 45, कोरिया से 39, सूरजपुर से 33, जांजगीर से 25, कांकेर से 22, गरियाबंद से 20, रायगढ़ से 17, कवर्धा से 16, बस्तर से 12, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 8, मुंगेली से 6, बीजापुर से 6, सुकमा से 4, दंतेवाड़ा से 3, नारायणपुर से 2, बलरामपुर से 1, कोंडागांव से 1 व अन्य राज्य से 2 केस शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट: सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 15 हजार के पार…. पिछले 24 घंटों में सामने आए 2668 नए मामले… दुर्ग में सर्वाधित 988 नए मामले




