भिलाई। जिला स्वास्थ्य मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा राष्ट्रिय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगर निगम रिसाली के वार्ड पुरैना में दीर्घ कालिक चिरस्थायी दवालेपित वाहकरोधी मच्छरदानी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव जीतेन्द्र साहू थे व अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नंदकुमार सेन,पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,नगर निगम रिसाली के एल्डरमेन तरुण बंजारे थे।
मुख्यातिथि जीतेन्द्र साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार लोगो के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं और अनेक प्रकार की योजना सरकार चला रही है। कुछ लोग अभी भी मच्छरों से बचाव के लिए जागरूकता नहीं बरतते ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया हाईरिस्क जोन के अंतर्गत आने वाले एरिया में नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण कराए जाने की योजना है। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा पुरैना के महिलाओ को मलेरिया संक्रमित होने के कारण व बचाव के उपाय भी बताये गए। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भैरवसिंग सोनवानी, श्यामल राव, जी राहुल, सूर्यप्रकाश, प्रकाश भारद्वाज, एन राजू, बलराम किशोर, सेवादल अध्यक्ष ममता सोनी, मोहन बघेल, मंजू ताडी, द्रोपती, कल्याणी, बिंद्रा, लता मानिकपुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ आदित्य शर्मा, वंदना शर्मा, शैय्यद असलम, बी राव, ए दत्ता, कमल तिवारी, बीएल वर्मा, लक्की दुबे उपस्थित थे।
पुरेैना में प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने किया मच्छरदानी का वितरण




