गरियाबंद। शादी समारोह में युवतियों की फोटों खींचने से मना करना जानलेवा बन गया। मंगलवार देर रात की इस घटना में मना करने वाले व्यक्ति की युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। दरअसल फोटो खींचने वे परिजनों ने मना किया तो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। इस पर उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। इससे गुस्साए युवकों ने उस व्यक्ति को चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के जाड़ापदर गांव में मंगलवार को उदल राठौर के परिवार में शादी समारोह था। रात करीब 2 बजे समारोह में कुछ युवतियां डांस कर रही थीं। इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उदल ने युवकों को ऐसा करने से मना किया। इस पर युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख उदल और परिजनों ने युवकों को शादी समारोह से बाहर निकाल दिया। इस बात से युवक भड़क गए और उन्होंने उदल पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें उदल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मैनपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद गांव जिडार के सूरज सिन्हा और मोनू सिन्हा चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
गरियाबंद में शादी समारोह में जानलेवा बनी फोटोग्राफी…. मोबाइल से युवतियों फोटो लेने से मना किया, तो कर दी हत्या




