भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है। व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। चेंबर चुनाव में भिलाई से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल एवं प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक दलवानी ने अपने साथी व्यापारियों के साथ गुरुवार को एप्रोच रोड, लिंक रोड व जलेबी चौक के व्यापारियों से जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारी हितों को लेकर सुझाव भी मांगे और चुनाव में समर्थन की अपील की। प्रचार प्रसार के दौरान व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को मिला। व्यापारियों ने एकमत होकर एक बार फिर व्यापारी एकता पैनल को ही चेंबर की बागडोर देने की बात कही।

व्यापारी एकता पेनल के भिलाई से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल ने बताया की चेंबर चुनाव में एक बार फिर व्यापारी एकता पैनल की जीत होगी। पूरे प्रदेश में व्यापारी एकता पैनल को लेकर सकारात्मक माहौल है। विगत वर्षों में व्यापारी एकता पैनल ने व्यापारी हितों को लेकर अनेक काम किए इसका लाभ इस बार भी मिलेगा। भिलाई से प्रदेश मंत्री प्रत्याशी अशोक बलवानी ने कहा की व्यापारी एकता पैनल व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहा है। हर मोर्चे पर एकता पेनल के चुने हुए पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। जिसका परिणाम इस चुनाव में भी मिलेगा। जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों का पूरा समर्थन व्यापारी एकता पैनल के साथ है।




